मालगाड़ी से कंट्रोल रॉड की चोरी का खुलासा, 4 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,सतना। मालगाड़ी के 15 बैगन से कंट्रोल रॉड चोरी करने और खरीदने के आरोप में रेल सुरक्षा बल ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी बब्बनलाल ने बताया कि 21 जनवरी को बिरला फैक्ट्री से मालगाड़ी सीमेन्ट लोड कर रेलवे यार्ड पर आई, तब उसमें से 15 कंट्रोल रॉड गायब थे, जिसकी शिकायत मिलने पर अपराध दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की गई। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी नितिन उर्फ कुन्नू पुत्र बृजेश श्रीवास्तव 19 वर्ष और विजय कोल उर्फ बिज्जी पुत्र राजेश 22 वर्ष, निवासी सिद्धार्थ नगर, को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए 5 रॉड बरामद करा दिए। आरोपियों ने 10 रॉड अतुल विश्वकर्मा उर्फ रुचि पुत्र शुभलक्षण 25 वर्ष और उसके बड़े भाई तेजमणि उर्फ गुड्डू विश्वकर्मा 26 वर्ष, निवासी आदर्श नगर-नईबस्ती को बेचने का खुलासा किया, जिस पर आरपीएफ ने दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया। आरोपियों ने रॉड काटकर सब्बल और छेनी बना ली थी। कार्रवाई के दौरान चोरी गई रॉड के साथ एक मोटरसाइकिल और ग्राइंडर मशीन जब्त की गई।
Created On :   23 Jan 2023 3:12 PM IST