नर्मदा के सिद्धिघाट से हो रही थी रेत की चोरी - पुलिस ने की घेराबंदी, वाहन छोड़कर भागा चालक, चल रही तलाश

Theft of sand was being done from Siddhighat of Narmada - Police laid siege, driver left vehicle
नर्मदा के सिद्धिघाट से हो रही थी रेत की चोरी - पुलिस ने की घेराबंदी, वाहन छोड़कर भागा चालक, चल रही तलाश
नर्मदा के सिद्धिघाट से हो रही थी रेत की चोरी - पुलिस ने की घेराबंदी, वाहन छोड़कर भागा चालक, चल रही तलाश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेत उत्खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान बीती रात शहपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बिजना में घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी देख सिद्धिघाट से अवैध रेत लोड करके ले जा रहा हाइवा चालक मौके पर वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। पुलिस ने हाइवा व उसमें भरी चोरी की रेत जब्त कर मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बीती रात डेढ़ बजे के करीब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बिजना स्थित सिद्धिघाट से हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6529 का चालक चोरी की रेत भरकर ले जा रहा है। पुलिस टीम की घाट में घेराबंदी की भनक लगने पर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। बिना अनुमति रेत चोरी कर ले जाए जाने पर मय रेत के वाहन को जब्त कर चालक व वाहन मालिक के खिलाफ धारा 379, 414 के तहत कार्रवाई की गई है।
 

Created On :   23 March 2021 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story