- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फिर दमकेगा गुलौआताल - स्ट्रीट फॉर...
फिर दमकेगा गुलौआताल - स्ट्रीट फॉर पीपुल अभियान के तहत मिलेंगी कई सुविधाएँ, 1 माह चलेगी पायलट टेस्टिंग
डिजिटल डेस्क जबलपुर । भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान स्ट्रीट फॉर पीपुल के अंतर्गत शहर का चयन टॉप 20 शहरों में हुआ था। अब स्मार्ट सिटी लिमिटेड को गुलौआताल में पायलट टेस्टिंग करना है जो कि 1 माह तक चलेगी। इस अभियान के तहत शहरवासियों को भयमुक्त स्थान प्रदान करना हैं जहाँ लोगों को किसी भी प्रकार का डर न हो। स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने बताया कि गुलौआताल में पार्किंग, प्ले एरिया इत्यादि चिन्हित किए गए हैं और अब इन सुविधाओं में विस्तारीकरण के लिए संस्कारधानी के लोगों से सुझाव भी माँगे जा रहे हैं जिससे कि वहाँ और अधिक सुधार कार्य किए जा सकें। इसके लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, निगमायुक्त संदीप जीआर ने नागरिकों से अपने-अपने सुझाव देने विनम्र अपील की है। गुरुवार को इसी कड़ी में योगा का आयोजन किया गया।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने सिटीजन सर्वे शुरू
शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और बेहतर बनाने के संबंध में नागरिकों से सुझाव देने की अपील स्मार्ट सिटी द्वारा की जा रही है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं निगमायुक्त संदीप जीआर के निर्देशानुसार स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा ट्रांसपोर्ट फॉर ऑल चैलेंज के अंतर्गत शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए सिटीजन सर्वे की शुरुआत की है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बनाई गई ऑनलाइन सर्वे लिंक ्र के माध्यम से सुझाव देने की अपील की गई है।
Created On :   9 July 2021 5:15 PM IST