- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फिर बढ़ सकता है संक्रमण अधिकारी...
फिर बढ़ सकता है संक्रमण अधिकारी पूरी रखें तैयारी
वीसी के माध्यम से संभागायुक्त ने अनलॉक के बाद की कलेक्टर्स से जानी स्थिति
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अब सभी जगह अनलॉक हो गया है, वर्तमान में कहाँ कि क्या स्थिति यह जानने संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर ने संभाग के सभी कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कोविड अनलॉक प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक चर्चा कर कहा कि कोरोना जरूर कम हुआ है लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है अत: कोविड संक्रमण रोकने के लिए अनुकूल व्यवहार होता रहे। लापरवाही से संक्रमण का खतरा हो सकता है इसलिये सावधानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पूरी तैयारी रखें। इसके साथ ही वैक्सीनेशन के संबंध में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को कोविड का टीका लग जाना सुनिश्चित किया जाये। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की प्रगति की समीक्षा कर कहा कि ड्रोन सर्वे कराकर स्वामित्व योजना की कार्यवाही पर शीघ्र प्रगति लायें। कमिश्नर ने इस दौरान खरीफ फसलों के लिए खाद की उपलब्धता की समीक्षा कर सभी जिला कलेक्टर से उनके जिले में यूरिया व डीएपी की स्थिति की जानकारी ली तथा समय पर किसानों को खाद सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
Created On :   23 Jun 2021 4:22 PM IST