- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फिर रफ्तार पकड़ने लगे चोरी के...
फिर रफ्तार पकड़ने लगे चोरी के आंकड़े, 3 साल में 593 चोरी के मामले सामने आए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेल में चोरी के मामले कोरोना की वजह से कम हुए थे, लेकिन अब फिर से यह मामले तेजी से सामने आने लगे हैं। गत तीन साल की बात करें तो 593 चोरी की घटनाएं दर्ज हुई हैं, जिसमें इस साल केवल 5 महीने में 114 मामले दर्ज हुए हैं। नागपुर जीआरपी की बात करें तो इनके अंतर्गत दिल्ली लाइन पर नरखेड़ तक कुल 100 किमी, मुंबई लाइन पर बोरखेड़ी तक 34 किमी व हावड़ा लाइन पर मोमिनपुरा तक की जिम्मेदारी है। रेल गाड़ियों में होने वाली आपराधिक गतिविधियों में 2011 से 2019 तक तेजी देखने मिली है। 2019 में कोरोना के कारण ब्रेक लगी थी। ट्रेन कम होने व यात्रियों को आरक्षित टिकट के बगैर सफर नहीं करने देने से चोरी की घटनाएं कम हो गई थीं। 2019 में आंकड़ा 250 भी नहीं छू सका। जिसका मुख्य कारण संक्रमण को रोकने के लिए बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था भी थी। स्टेशन परिसर से लेकर ट्रेनों तक अापराधिक प्रवृत्ति के लोग पहुंच ही नहीं पा रहे थे। लेकिन 2020 से स्थिति सामान्य होने से व नियमित ट्रेन शुरू होने से फिर से अापराधिक मामले रफ्तार पकड़ने लगे हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो 2019 में अपराध का आंकड़ा 200 तक भी नहीं पहुंचा था। लेकिन 2020 में यह आकड़ा 220 पर पहुंच गया है। वहीं 2021 में 259 तक आ गया है। इस साल की बात करें तो अब तक 114 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें ज्यादातर मामले मोबाइल चोरी के हैं।
Created On :   23 May 2022 5:43 PM IST