- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फिर भिड़े उद्धव और शिंदे समर्थक,...
फिर भिड़े उद्धव और शिंदे समर्थक, पुलिस ने बीच बचाव कर मामला किया शांत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के दोनों गुटों में टकराव का सिलसिला जारी है। ताजा भिड़ंत ठाणे के मनोरमा नगर में हुई जहां वाचनालय पर कब्जे की कोशिश में दोनों गुटों के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों गुटों को शांत कर दिया लेकिन इलाके में अब भी तनाव बना हुआ है। दरअसल वाचनालय को शिंदे समर्थकों ने अपने कब्जे में ले लिया है और वहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का पोस्टर लगा दिया है। उद्धव ठाकरे समर्थकों को यह बात पसंद नहीं आई और विरोध करते हुए वे वाचनालय के सामने पहुंच गए। शिवसेना सांसद और उद्धव ठाकरे समर्थक राजन विचारे ने कहा कि वाचनालय पर जबरन कब्जे की कोशिश की गई है। अगर यही स्थिति रही तो अभी भी तनाव पैदा हो सकता है। वहीं शिंदे गुट के प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने कहा कि जो भी कदम उठाया गया है वह पूरी तरह वैध है। वाचनालय बनाने में शिंदे समर्थकों ने अहम भूमिका निभाई है। इसलिए इस पह हमारा स्वाभाविक अधिकार है। कई शाखाओं में इसी तरह दोनों गुटों के बीच कब्जे की लड़ाई चल रही है। दो फाड़ हुई पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इससे पहले भी कई बार दोनों गुटों में भिड़ंत हो चुकी है।
Created On :   20 Sept 2022 10:42 PM IST