विधानसभा में गूंजा दूषित जलस्रोत और 57 फीसदी स्कूलों में अध्यापक ना होने का मुद्दा

There are 32 water bodies are polluted in the Yavatmal district
विधानसभा में गूंजा दूषित जलस्रोत और 57 फीसदी स्कूलों में अध्यापक ना होने का मुद्दा
विधानसभा में गूंजा दूषित जलस्रोत और 57 फीसदी स्कूलों में अध्यापक ना होने का मुद्दा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। यवतमाल जिले के महागांव तालुका में स्थित पानी के 153 स्त्रोतों की अणुजैविक जांच अभियान के तहत छानबीन की गई। जिसमें 32 स्त्रोतों के पानी दूषित पाए गए। तहसील क्षेत्र में पानी के कुल 568 स्त्रोत हैं। विधानसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में जलापूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री बबनराव लोणीकर ने जानकारी दी। भाजपा के राजेंद्र नजरधने ने महागांव में प्रदूषण से जुड़ा सवाल उठाया था। जवाब में मंत्री लोणीकर ने बताया कि जिन स्त्रोतों के पानी दूषित पाए गए, ग्राम पंचायतों को उनकी सफाई के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। पानी के स्त्रोतों से गंदा पानी दूर रखने, जनजागृति के अलावा साल में दो बार स्त्रोत स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाता है।

रोक के बावजूद नागपुर में हुई शिक्षकों की भर्ती

नागपुर जिला परिषद के शिक्षा विभाग ने 2012 के बाद शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाए जाने के बावजूद शिक्षकों की नियुक्ति की है। इस मामले में तत्कालीन शिक्षा अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। विधानसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने यह जानकारी दी। भाजपा के संजय सावकरे ने अवैध रुप से अतिरिक्त शिक्षकों की भर्ती का मुद्दा उठाया था। जवाब में मंत्री तावडे ने बताया कि इनमें से 91 शिक्षकों की नियुक्ति को मान्यता दे दी गई है। 

राज्य के 57 फीसदी स्कूलो में अध्यापक नहीं

राज्य के कई स्कूल मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। 57 प्रतिशत स्कूलों में पूर्णकालिक अध्यापक नहीं हैं। विधानसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में शिक्षामंत्री विनोद तावडे ने यह बात स्वीकार की। राकांपा के अजित पवार, दिलीप वलसे पाटील, भास्कर जाधव, कांग्रेस के अमित देशमुख, अमीन पटेल आदि सदस्यों ने राज्य में स्कूलों की हालत से जुड़ा सवाल पूछा था जवाब में मंत्री तावडे ने बताया कि कई स्कूलों में स्वच्छ पानी, खेल का मैदान, साफ शौचालय, लाइब्रेरी, सुरक्षा दीवार और पूर्णकालिक शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं लेकिन हालात सुधारने की कोशिश की जा रही है। 

Created On :   28 Feb 2018 6:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story