- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एमयू में हैं कई अनियमितताएँ...
एमयू में हैं कई अनियमितताएँ समस्याओं का समाधान नहीं - मेडिकल यूनिवर्सिटी में एबीवीपी का प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कई तरह के आरोपों से घिरी मेडिकल यूनिवर्सिटी में हो रही अनियमितताओं को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने जमकर प्रदर्शन किया। सदस्यों का कहना था कि प्रदेश के लगभग 90 हजार विद्यार्थियों का भविष्य दाँव पर है। विश्वविद्यालय में अनियमितताएँ चरम सीमा पर पहुँच चुकी हैं, वहीं विद्यार्थी कई समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय के चक्कर लगाते रहते हैं परंतु निराकरण नहीं होता। विवि के खिलाफ नारे बाजी कर रहे छात्रों में एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र भी शामिल रहे। उन्होंने परीक्षा-परिणाम एवं अव्यवस्थाओं को लेकर कई शिकायतें कीं, साथ ही पुनर्मूल्यांकन बंद करने पर नाराजगी जताई। कुलपति डॉ. टीएन दुबे ने छात्रों से मुलाकात की, इसके बाद उग्र छात्र शांत हुए। परिषद के डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी एवं प्रदेश सह मंत्री सर्वम सिंह राठौर का कहना है कि अगर आगामी तीन दिनों में समस्याओं का निराकरण नहीं होगा, तो विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध तरीके से प्रदेश व्यापी उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर प्रांत मंत्री सुमन यादव, शशांक शर्मा, माखन शर्मा, पवित्र जैन आदि मौजूद रहे। ज्ञापन में कहा गया है कि ज्यादातर छात्र-छात्राओं को अभी तक अंकसूची, प्रोविजनल डिग्री और स्थायी डिग्री प्रदान नहीं की गई है। इसके लिए लगातार उन्हें भटकाया जा रहा है। परिषद् ने विवि में समय पर परीक्षा और परिणाम की घोषणा के लिए वार्षिक कैलेण्डर बनाने, स्टूडेंट हेल्प डेस्क बनाने की माँग की है।
Created On :   25 Jun 2021 4:29 PM IST