पत्थरबाजी से छोटी ओमती में मचा कोहराम - वाहन कटन को लेकर हुआ था विवाद

There was a controversy over stone-pelting in the small Omati - vehicle cutting
पत्थरबाजी से छोटी ओमती में मचा कोहराम - वाहन कटन को लेकर हुआ था विवाद
पत्थरबाजी से छोटी ओमती में मचा कोहराम - वाहन कटन को लेकर हुआ था विवाद

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  बेलबाग थाना क्षेत्र स्थित छोटी ओमती चौक पर पत्थरबाजी की घटना को लेकर जमकर बवाल मच गया। इस मामले में दो पक्ष आमने सामने आ गए और मारपीट की गयी। वहीं जानकारों का कहना है कि पूरा मामला गुरंदी में वाहन कटने को लेकर हुआ।  घटना को लेकर तनाव की स्थिति निर्मित होने की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा और मामले को शांत कराया। इस मामले में 4 पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सूत्रों के अनुसार थाने पहुँचे जैद अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने साथी के साथ जा रहा था, तभी छत से पत्थर बरसाए गए। इसके बाद शेरू और अहमद ने आकर कहा कि हमने पत्थर फेंके थे। विवाद बढऩे पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग जमा हो गए और हंगामा शुरू हो गया। उधर दूसरे पक्ष से मुवस्सिर ने अस्सू व अफसाना ने मुजम्मिल, आमिर, कैफ जैद आदि के खिलाफ, वहीं अस्सू की रिपोर्ट पर मुवस्सिर, सुजात एजाज व आजाद अली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
कार पुल के कॉर्नर से टकराकर पलटी
 गौर चौकी क्षेत्र में एकता मार्केट पुल के कॉर्नर से बरेला की ओर से आ रही एक कार टकराकर पलट जाने  से चालक घायल हो गया। चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में रांझी निवासी महिला भी सवार  थी। यह हादसा शाम को सात बजे हुआ। बताया जाता है कि कार क्रमांक एमपी 10 सीएफ 4397 को तेज रफ्तार से रांझी बड़ा पत्थर निवासी श्रीराम मीणा चला रहा था। वहीं महिला को मामूली चोट आई, जिसके कारण उसे घर भिजवा दिया गया है।  चौकी प्रभारी नितिन पांडे के अनुसार यह तो अच्छा हुआ कि उस समय पुल के पास भीड़ नहीं थी।

Created On :   23 Jun 2020 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story