टीका लगवाने का स्लॉट बुक था, निकल आए पॉजिटिव - 430 में 47 बेनीफिशरीज नहीं पहुंचे कोविड वैक्सीनेशन के लिए

There was a slot book to get the vaccine, positive came out - did not reach for the Kovid vaccination
 टीका लगवाने का स्लॉट बुक था, निकल आए पॉजिटिव - 430 में 47 बेनीफिशरीज नहीं पहुंचे कोविड वैक्सीनेशन के लिए
 टीका लगवाने का स्लॉट बुक था, निकल आए पॉजिटिव - 430 में 47 बेनीफिशरीज नहीं पहुंचे कोविड वैक्सीनेशन के लिए

डिजिटल डेस्क सतना। कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीयन बुक कराने के बाद भी कई बेनीफिशरीज टीका लगवाने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। जानकारी लेने पर पता चला कि कई बीमार हैं। शासकीय व्यंकट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 में बनाए गए सेशन में 120 युवाओं ने टीका लगवाया। 10 लोग नहीं पहुंचे तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें कॉल कर कारण जानने का प्रयास किया। खबर मिली कि 3 युवा कोरोना संक्रमित हो गए हैं जबकि 4 बीमार हैं। 3 बेनीफिशरीज शहर से बाहर होने की वजह से टीका नहीं लगवा पाए।
अमरपाटन में 15 लोग गैरहाजिर
अमरपाटन के एक्सीलेंस स्कूल में महज 85 व्यक्तियों ने टीका लगवाया। 15 लोग टीका लगवाने ही नहीं पहुंचे। कारण जानने पर पता चला कि सतना में स्लॉट खाली नहीं होने के कारण अमरपाटन में टीकाकरण का स्लॉट बुक कर लिया था। कुछ लोग रामनगर के भी शामिल थे। ऐन मौके पर ये 15 लोग टीका लगवाने के लिए अमरपाटन नहीं पहुंचे। सतना शहर के खंूथी सेशन पर 95 बेनीफिशरीज ने टीका लगवाया। 3 बीमार निकल गए तो 2 शहर के बाहर थे। मैहर में 100 लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था मगर पहुंचे सिर्फ 86 बेनीफिशरीज। 14 लोगों ने टीका लगवाने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया।
 

Created On :   11 May 2021 12:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story