सरकार से मदद नहीं मिली तो राज ठाकरे के पास पहुंचे डिब्बे वाले

There was no help from the government, Dibbewale reached to Raj Thackeray
सरकार से मदद नहीं मिली तो राज ठाकरे के पास पहुंचे डिब्बे वाले
सरकार से मदद नहीं मिली तो राज ठाकरे के पास पहुंचे डिब्बे वाले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के नेतृत्व वाली महाविकास आघाड़ी सरकार की ओर से आर्थिक मदद नहीं मिलती देख मुंबई के डिब्बे वालों ने अब मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से गुहार लगाई है। गुरुवार को मुंबई के डिब्बे वालों ने राज से उनके आवास कृष्णकुंज पर मुलाकात की। मुंबई डिब्बे वालाएसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तलेकरने राज से मुंबई के डिब्बे वालों को पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक मददसरकार के जरिए दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार ने भवन निर्माण करने वाले असंगठित क्षेत्र के परप्रांतीय मजदूरों को पांच-पांच हजार रुपए की मदद की है तो सरकार मुंबई के डिब्बे वालों को मदद क्यों नहीं दे सकती? मुंबई के डिब्बे वाले भूमिपूत्र हैं। तलेकरने कहा कि डिब्बे वालों को अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल कर लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति देनी चाहिए।इस पर राज ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा। इसी बीचतलेकर ने मिल मजदूरों की तरह डिब्बे वालों को भी मुंबई में घर दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने घर की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन चुनाव से पहले दिया था। जिस पर राज ने कहा कि आप लोग सरकार उनकी (उद्धव) बनवाते हैं और समस्याएं हमारे पास लेकर आते हैं। 

पत्रकारों से बातचीत मेंमनसे की महासचिव शालिनी ठाकरे ने कहा कि डिब्बे वालों को आर्थिक मदद देने के बारे में राज्य मंत्रिमंडल में चर्चा हुई थी उसके बाद सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया। अब राज ने डिब्बे वालों को मदद देने के लिए सरकार से चर्चा करने का भरोसा दिलाया है। कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही मुंबई के डिब्बे वालों की निजी कार्यालयों में टिफिन पहुंचाने की सेवा बंद है। 

Created On :   24 Sep 2020 1:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story