लॉकडाउन के एक सप्ताह में हो गईं ३२९ रजिस्ट्रियाँ, ६ करोड़ से ज्यादा आया राजस्व

There were 329 registrations in a week of lockdown, revenue exceeded 6 crores
लॉकडाउन के एक सप्ताह में हो गईं ३२९ रजिस्ट्रियाँ, ६ करोड़ से ज्यादा आया राजस्व
लॉकडाउन के एक सप्ताह में हो गईं ३२९ रजिस्ट्रियाँ, ६ करोड़ से ज्यादा आया राजस्व

आधे घंटे ही खुल रहा स्लॉट जिससे नहीं लग रही भीड़, हर दिन बढ़ रही संख्या
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
लॉकडाउन लगा है और पिछले डेढ़ माह से बाजार और दुकानें बंद हैं, सरकारी दफ्तर भी बंद थे, लेकिन जैसे ही एक सप्ताह पहले रजिस्ट्री दफ्तर खुला प्रॉपर्टी की खरीदी बिक्री के काम में तेजी आ गई। एक सप्ताह में ही रजिस्ट्री का आँकड़ा ३२९ को पार कर गया। यही नहीं विभाग को दस्तावेजों के पंजीयन से ६ करोड़ से ज्यादा का राजस्व भी मिला।  रजिस्ट्री दफ्तर १७ मई से खुल गया है, पहले दिन ही १७ से ज्यादा रजिस्ट्रियाँ हुई थीं इसके बाद से हर दिन रजिस्ट्री संख्या बढ़ रही है। वहीं विभाग ने इस बार नया नियम भी लागू कर दिया है कि स्लॉट जिस समय का मिलेगा उसी समय पहुँचकर पंजीयन कराना होगा, नहीं तो आधे घंटे बाद स्लॉट बंद हो जाएगा। इसके बाद रजिस्ट्री दूसरे दिन फिर से स्लॉट बुक कराकर ही होगी। इस नियम से दफ़्तर में भीड़ भी नहीं लग रही और लोगों को रजिस्ट्री कराने में परेशानी भी नहीं हो रही है। 
******** लॉकडाउन होने से काम पूरी तरह बंद था, जिससे रजिस्ट्रियाँ भी नहीं हो रही थीं, दफ्तर खुलने के बाद ऐसे लोग पंजीयन कराने आ रहे जिनके पहले से एग्रीमेंट हैं। अब हर दिन हालाँकि रजिस्ट्री कराने आने वालों की संख्या बढ़ रही है। ऑफिस में कोविड नियमों का पालन करते हुए पंजीयन किए जा रहे हैं।
रजनेश सोलंकी, जिला पंजीयक
 

Created On :   25 May 2021 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story