- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- यूपी से लाई गई दो ट्रक धान जप्त -...
यूपी से लाई गई दो ट्रक धान जप्त - खरीदी केन्द्रों में बेचने की थी योजना

By - Bhaskar Hindi |20 Nov 2020 1:17 PM IST
यूपी से लाई गई दो ट्रक धान जप्त - खरीदी केन्द्रों में बेचने की थी योजना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । धान उपार्जन की व्यवस्था का अनैतिक लाभ उठाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार सयुंक्त कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में प्रशासन एवं पुलिस के दल ने मजीठा वेयर हाउस के पास उत्तरप्रदेश से लाई गई दो ट्रक धान जप्त की है । सयुंक्त कलेक्टर श्री अरजरिया के मुताबिक जप्त की गई धान यहॉं खरीदी केंद्रों पर विक्रय के लिये लाई गई थी । उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान ट्रक के चालक फरार हो गये हैं ।
Created On :   20 Nov 2020 6:47 PM IST
Tags
Next Story