मकर संक्रांति पर मेलों के आयोजन पर रहेगा प्रतिबंध

There will be a ban on organizing fairs on Makar Sankranti
मकर संक्रांति पर मेलों के आयोजन पर रहेगा प्रतिबंध
पन्ना मकर संक्रांति पर मेलों के आयोजन पर रहेगा प्रतिबंध

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मकर संक्रांति के पर्व पर सारंग मंदिर और बृहस्पति कुण्ड सहित अन्य स्थानों पर मेला आयोजित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस संबंध में पन्ना तहसीलदार सुधीर कुशवाह ने संबंधितजनों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जिले में धारा 144 प्रभावशील है। इसलिए सभी श्रद्धालुओं और दुकानदारों से मेला स्थल पर न पहुंचने और दुकान नहीं लगाने के लिए कहा गया है। संबंधित एसडीएम द्वारा भी अपने क्षेत्रों में इसके लिए अनाउंसमेंट कराया गया है। प्रशासन द्वारा मेला आयोजन के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई है।

Created On :   13 Jan 2022 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story