आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में होगी जाँच, उपकारण भी लगेंगे

3 सदस्यीय टीम ने किया जिला अस्पताल का अकस्मिक निरीक्षण आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में होगी जाँच, उपकारण भी लगेंगे

डिजिटल डेस्क सतना। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा 3 दिन पहले गठित 3 सदस्यीय टीम मंगलवार को सुबह औचक निरीक्षण करने जिला अस्पताल पहुँची। टीम ने ओपीडी से लेकर वार्डों  तक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में मरीजों से जानकारी ली। टीम में जिला पंचायत सी ईओ डॉ. परीक्षित राव, एसडीएम सिटी सुरेश जादव समेत एक डॉक्टर भी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान सीईओ ने आकस्मिक चिकित्सा केंद्र की व्यवस्था में बदलाव और यहां मरीजों की जांच व्यवस्था और उपकरण भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्राइवेट वार्ड की उपयोगिता सुनिश्चित करने से साथ कंडम पड़े वाहनों के डिस्पोजल करने भी कहा है ।जन्म-मृत्यु पंजीयन कक्ष बंद मिलने पर  टीम के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की है।

Created On :   15 Feb 2022 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story