नए साल में रेलवे स्टेशनों पर होगी कई नई सुविधाएं

There will be many new facilities at railway stations in the new year
नए साल में रेलवे स्टेशनों पर होगी कई नई सुविधाएं
उम्मीदें नए साल में रेलवे स्टेशनों पर होगी कई नई सुविधाएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रेल यात्रियों को भी नए साल में रेलवे कई सुविधाएं देने जा रही है। राज्य के स्टेशनों पर ईलेक्ट्रिक चार्जिंग पाइंट, इलेक्ट्रिक वाहन के जरिए रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर यह है कि स्टेशनों के पास ईलेक्टिक वाहनों की चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। फिलहाल मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और परेल रेलवे स्टेशनों में यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। इसके बाद भायखला, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कुर्ला, कल्याण स्टेशनों पर जल्द ही यह सुविधा उपलब्ध होगी।

रेलवे दादर, पनवेल, भांडुप रेलवे स्टेशनों पर भी इस सुविधा को शुरू करना चाहती है लेकिन बेस्ट से बिजली कनेक्शन हासिल करने में कुछ परेशानी सामने आ रही है। अधिकारियों को उम्मीद है कि मार्च तक यहां भी सुविधा उपलब्ध होगी। टिटवाला और मानखुर्द के यात्रियों को भी यह सुविधा मिल सकती है। इसके आलावा राज्य के दूसरे हिस्सों में स्थित रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों को इसी तरह की सुविधा देने की तैयारी कर रही है। 

नागपुर में भी रेस्टारेंट ऑन ह्वील 

रेलवे ने फिलहाल मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर रेस्टारेंट ऑन ह्वील शुरू किया है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए रेलवे ने मुंबई के आसपास के एलटीटी, कल्याण, नेरल, लोनावला के साथ नागपुर, आकुर्डी, बारामती, चिंचवड और मिरज स्टेशनों पर भी रेस्टारेंट ऑन ह्वील की सुविधा दी जाएगी। 

मिलेंगी दूसरी भी सुविधाएं

मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बने पॉड होटल की तर्ज पर जल्द ही यात्रियों को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर भी पॉड होटल की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा रेलवे इस साल मुंबई में ज्यादा संख्या में वातानुकूलित लोकल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा नेरल-माथेरान के बीच चलने वाली मिनी ट्रेन का आधारभूत ढांचा भी बदला जाना है। डेक्कन क्वीन समेत कई गाड़ियों में रेलवे बेहतर डिब्बे लगाने की भी तैयारी कर रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों को लिफ्ट, स्वचलित सीढ़ियों, मुफ्त वाईफाई समेत कई सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी।    

 

Created On :   31 Dec 2021 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story