त्योहारों में न तो कोई सार्वजनिक आयोजन होंगे, न कहीं भीड़ लगेगी -भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा रद्द

There will be no public events or crowds in the festivals
त्योहारों में न तो कोई सार्वजनिक आयोजन होंगे, न कहीं भीड़ लगेगी -भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा रद्द
त्योहारों में न तो कोई सार्वजनिक आयोजन होंगे, न कहीं भीड़ लगेगी -भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा रद्द

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये आने वाले सभी धार्मिक त्योहारों और उत्सवों के दौरान जिले में न तो कोई सार्वजनिक कार्यक्रम होंगे और न ही धर्म स्थलों पर लोगों को एकत्र किया जा सकेगा। इसके साथ ही जुलूस और शोभायात्रा का आयोजन भी नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही लंगर और भण्डारा भी नहीं होंगे। ये निर्णय जन्माष्टमी, मोहर्रम, गणेश उत्सव और पर्यूषण पर्व के मद्देनजर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित शांति समिति की बैठक में लिये गये।
कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बताया गया कि कोरोना के प्रसार को देखते हुये इस बार सनातन धर्मसभा द्वारा जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की निकाली जाने वाली शोभायात्रा को रद्द  कर दिया गया है। इसी तरह मोहर्रम पर भी जुलूस नहीं निकाला जायेगा। ताजिये और सवारी न रखे जाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। गणेश उत्सव के दौरान भी सार्वजनिक स्थलों पर पंडाल लगाकर गणेश जी की प्रतिमा नहीं रखी जायेंगी। लोगों से सिर्फ घरों में ही भगवान गणेश की छोटी प्रतिमाओं को रखने का आग्रह बैठक में किया गया। 

Created On :   11 Aug 2020 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story