- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधान परिषद चुनाव में नहीं होगी फूट
विधान परिषद चुनाव में नहीं होगी फूट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विश्वास जताते हुए कहा है कि विधान परिषद की 10 सीटों पर सोमवार को होने वाले चुनाव में महाविकास आघाड़ी के विधायकों के वोटों में कोई फूट नहीं होगी। उन्होंने इस चुनाव में क्रॉस-वोटिंग की संभावनाओं से इनकार कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस चुनाव में वोटों की फूट की संभावना बिल्कुल नहीं लग रही है। क्योंकि शिवसेना में अब कोई गद्दार नहीं है। रविवार को शिवसेना के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार चुनाव में हुई टूट-फूट पर शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे ने कहा था कि मुझे मां का दूध बेचने वाले लोग पार्टी में नहीं चाहिए। उनके यह शब्द बहुमूल्य हैं। मुझे भी मां का दूध बेचने वाले लोग शिवसेना में किसी भी परिस्थिति में नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में शिवसेना के उम्मीदवार संजय पवार की हार दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन मुझे विधान परिषद चुनाव की चिंता नहीं है। विधान परिषद चुनाव परिणाम यह दिखा देगा कि महाविकास आघाड़ी में कोई फूट नहीं हुई है। विधान परिषद चुनाव यह दिखाने का एक मौका है कि देश में भले चाहे कुछ भी हो। मगर महाराष्ट्र अलग विचार कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में शिवसेना के उम्मीदवार सचिन अहिर और आमश्या पाडवी को काफी सोच विचार करके टिकट दिया गया है। मैंने पिछले दो सालों के अहिर के कामकाज को परखने के बाद उम्मीदवारी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 10 जून को महाराष्ट्र की छह सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में शिवसेना और समर्थक विधायकों का एक भी वोट फूटा नहीं था। लेकिन जिन विधायकों का वोट फूटा है। हमें उसका अनुमान लग गया है। किसने कौन सी कलाकारी की है। यह पता चल गया है। धीरे-धीरे सबके सामने आ ही जाएगा। इस दौरान चुनाव के लिए विधायकों को होटल में कैद रखने की परिस्थिति पर मुख्यमंत्री ने कटाक्ष किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के लिए विधायकों को होटल में रखना पड़ रहा है। इसे ही लोकतंत्र कहते हैं।
शेर को सवा शेर मिलता ही है
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस पर नाम लिए बिना कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि शेर को सवा शेर मिलता ही है। इसलिए शेर को ध्यान रखना चाहिए कि कल कोई सवा शेर आएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति का विकल्प होता है। इसलिए किसी को यह नहीं समझना चाहिए उसका कोई विकल्प नहीं है। महाराष्ट्र के आगे किसी की चालाकी नहीं चलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बालासाहब ने ही हिंदुत्व का नारा बुलंद किया था। आज जो हिंदुत्व का डंका पीट रहे हैं उस समय ये लोग कहीं नजर नहीं आते थे।
Created On :   19 Jun 2022 8:11 PM IST