- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- यहाँ होगी सख्ती - 22 वार्ड ऐसे जहाँ...
यहाँ होगी सख्ती - 22 वार्ड ऐसे जहाँ आठ दिन में मिले 100 से ज्यादा संक्रमित
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज शहर के 22 वार्डों में ज्यादा मिल रहे हैं। इन वार्डों में पिछले 8 दिनों में सौ से ज्यादा मामले सामने आए हैं। ऐसे वार्डों में संक्रमण रोकने विशेष रणनीति बनाई जाए और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सभी वार्डों के आरआरटी और इन्सीडेण्ट कमाण्डरों को मानस भवन में बैठक के दौरान ये निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि इन सभी वार्डों में डोर-टू-डोर सर्वे कराया जाए तथा बीमार एवं संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर दवाओं की किट का वितरण किया जाए। ऐसे वार्डों में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों से नियमों का सख्ती से पालन कराना होगा। उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोरोना संक्रमितों पर सख्ती बरतने, उन पर एफआईआर दर्ज करने तथा उन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी। बैठक में ननि आयुक्त संदीप जीआर, एएसपी रोहित काशवानी एवं गोपाल खाण्डेल, स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत तथा सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया मौजूद थे।
इन वार्डों में ज्यादा मरीज
संक्रमित मरीजों की संख्या जिन वार्डों में ज्यादा मिल रही है उनमें जोन क्रमांक-1 के वार्ड क्रमांक 1, 3, 6 और 16, जोन-2 के वार्ड क्रमांक 15, 19 और 21, जोन-3 के वार्ड क्रमांक 4, 8, 9 और 18, जोन-4 के वार्ड क्रमांक 10 और 13, जोन-10 के वार्ड क्रमांक 69 और 70, जोन-11 के वार्ड क्रमांक 54, 65, 66 और 67, जोन-13 के वार्ड क्रमांक 33, जोन-14 के वार्ड क्रमांक 35 तथा जोन-15 का वार्ड क्रमांक 75 शामिल हैं।
कोविड केयर सेंटर भेजा जाए
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले नये मरीजों को सीधे कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाए, ताकि उनके परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित रह सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि होम आइसोलेशन कोरोना मरीज का अधिकार नहीं बल्कि यह शासन द्वारा दी गई अतिरिक्त सुविधा है, जिसे कभी भी वापस लिया जा सकता है।
Created On :   12 May 2021 4:08 PM IST