थर्मल बिजली उत्पादन गृहों की हालत खराब, पीएलएफ 40 फीसदी से नीचे

Thermal power generation houses in poor condition, PLF below 40 percent
थर्मल बिजली उत्पादन गृहों की हालत खराब, पीएलएफ 40 फीसदी से नीचे
थर्मल बिजली उत्पादन गृहों की हालत खराब, पीएलएफ 40 फीसदी से नीचे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेश में वर्तमान में थर्मल बिजली उत्पादन गृहों में क्षमता रेट (पीएलएफ) 40 फीसदी से भी नीचे है, जबकि राष्ट्रीय औसत 70 फीसदी से ऊपर है। इस कदर हालत बिगडऩे का कारण इन सरकारी ताप बिजली उत्पादन गृहों में प्रति यूनिट बिजली उत्पादन में कोयला, तेल, फ्यूल आदि 20 फीसदी से भी ज्यादा लग रहे हैं। इस कारण बिजली उत्पादन में अतिरिक्त खर्च हो रहा है, जिसके चलते खर्च और आमदनी के बीच का अंतर बढ़ रहा है, जिसे पूरा करने हर वर्ष बिजली के रेट बढ़ाए जा रहे हैं। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने विद्युत नियामक आयोग को आपत्ति भेजकर विरोध जताया है। 

Created On :   27 Feb 2021 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story