- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- बॉर्डर में शुरू हुई जांंच, कर रहे...
बॉर्डर में शुरू हुई जांंच, कर रहे थर्मल स्क्रीनिंग - कलेक्टर के निर्देश पर महाराष्ट्र सीमा पर बनाई गई चेकपोस्ट
डिजिटल डेस्क सिवनी । महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के पुन: तेजी से फैलाव के बाद हरकत में आए प्रदेश शासन के निर्देश पर बॉर्डर पर चेकपोस्ट बनाकर थर्मल स्क्रीनिंग प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के निर्देश पर अधिकारियों ने खवासा के आगे महाराष्ट्र से लगी सीमा पर अमला तैनात कर दिया है। महाराष्ट्र की ओर से आने वाले हर व्यक्ति का नाम-पता दर्ज कर उसकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। कलेक्टर डॉ. फटिंग ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर वृहद् रूप से रोको-टोको अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जिले के नागरिकों से अपील भी की गई है कि सभी मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा जब तक अति आवश्यक न हो संक्रमण प्रभावी प्रदेश तथा शहरों की यात्रा न करें।
Created On :   27 Feb 2021 5:33 PM IST