- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- करामात दिखाकर तैयार कर लेते थे...
करामात दिखाकर तैयार कर लेते थे एटीएम का क्लोन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । एटीएम का क्लोन तैयार कर जालसाजी करने वाला गिरोह प्रतापगढ़ यूपी का निकला, जो कि देश के कई शहरों में घूमकर इस तरह की वारदात को अंजाम देते थे। गिरोह के सदस्यों को इतनी महारत हासिल थी कि किसी भी व्यक्ति का एटीएम लेते ही करामात दिखाते हुए उसका क्लोन तैयार कर लेते थे। अधारताल थाना क्षेत्र में दो वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पकड़ा है, वहीं उसके 6 साथी फरार हैं। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एसपी अमित सिंह ने दी। पकड़े गये आरोपियों से लैपटॉप, स्कैनर, 32 एटीएम कार्ड, दस हजार नकदी व अन्य सामान बरामद किया गया है।
इस संबंध में बताया गया कि अधारताल महाकोशल कॉलोनी निवासी 61 वर्षीय जनार्दन सिंह ठाकुर के एटीएम का क्लोन तैयार कर 50 हजार रुपये निकाले जाने व इसी तरह सीओडी कॉलोनी सुहागी निवासी राजेंद्र कुमार शर्मा के खाते से 26 हजार रुपये निकाले जाने की अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। जाँच में पता चला कि दोनों ही वारदातों का तरीका एक सा था। जाँच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार क्रमांक एमएच 03 बीसी 9998 में कुछ संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं जो कि बाहरी लगते हैं। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस ने घेराबंदी कर कार पकड़ी और उसमें सवार अब्दुल कलाम खान पिता कमालुद्दीन खान उम्र 39 वर्ष को पकड़ा, सघन पूछताछ किए जाने पर इस ठग गिरोह का पर्दाफाश हुआ। वहीं अब्दुल के पकड़े जाने की जानकारी लगने पर उसके अन्य 6 साथी आरिफ खान, ओम प्रकाश जायसवाल, सैय्यद खान, जाहिद अली, वसीम व नसीरुद्दीन फरार हो गए। ये सभी प्रतापगढ़ के ही रहने वाले हैं। इस गिरोह को पकडऩे में एसपी के निर्देशन में एएसपी क्राइम शिवेश सिंह बघेल, सीएसपी कौशल सिंह, अधारताल, पनागर थाने की टीम व साइबर सेल की टीम की भूमिका प्रभावी रही।
वारदात के लिए किराए पर लेते थे कार
पकड़े गये ठग गिरोह के सदस्य अब्दुल से पूछताछ में पता चला कि वे किराए पर कार लेकर वारदात के लिए निकलते थे। पुलिस द्वारा जब्त की गयी कार का नम्बर एमएच 03 बीसी 9998 है जो कि महाराष्ट्र की बताई जा रही है, जिसे नसीम टूर एण्ड ट्रैवल्स मुम्बई से किराये पर लेकर निकले थे। इस ठग गिरोह द्वारा देश के कई प्रदेशों में इस तरह की वारदातें किए जाने का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
बुजुर्गां को बनाते थे निशाना
पकड़े गये आरोपी ने एटीएम का क्लोन तैयार कर वारदात करना कबूल किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वे लोग ऐसे एटीएम की तलाश करते थे जिसमें वृद्ध महिला व पुरुष रुपये निकाल रहे होते थे। मौका देखकर वे एटीएम में घुस जाते थे और मदद का भरोसा दिलाते हुए उनका एटीएम लेकर पासवर्ड आदि पूछ लेते थे ओर स्कैनर के जरिए कार्ड का क्लोन तैयार कर लेते थे।
Created On :   7 Jan 2020 5:59 PM IST