दोपहिया पर फेरी लगाकर बेच रहे थे शराब - एक को पकड़ा, एक फरार

They were selling liquor by hawking two-wheelers - one was caught, one was absconding
दोपहिया पर फेरी लगाकर बेच रहे थे शराब - एक को पकड़ा, एक फरार
दोपहिया पर फेरी लगाकर बेच रहे थे शराब - एक को पकड़ा, एक फरार

डिजिटल डेस्क जबलपुर।दोपहिया वाहन में शराब बेचने निकले दो आरोपियों की मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम ने घेराबंदी की। इस दौरान साढ़े 6 सौ पाव से ज्यादा शराब और दो वाहन जब्त किये गये। टीम ने एक आरोपी को तो दबोच लिया, लेकिन दूसरा भागने में कामयाब हो गया। 
अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दो प्रकरण कायम किए गए। सूचना के आधार पर अधारताल तिराहा मछली मार्केट के पास खजांची नगर में एक युवक को रोककर  सुजुकी एक्सेस वाहन क्रमांक एमपी 20 एसटी 7982 की जाँच की गई तो उसके पास से 3 सौ पाव से ज्यादा देशी मदिरा मसाला मिली, िजसे जब्त किया गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। इसी तरह ग्वारीघाट रोड कटंगा तिराहे के पास आरोपी सूरज करौसिया जो सुजुकी एक्सेस वाहन क्रमांक एमपी 20 एसएस 0788 में शराब बेचने खड़ा था उससे पूछताछ की गई तो वह भागने लगा। टीम ने आरोपी को पकड़कर जब उसके वाहन की तलाशी ली तो दो थैलों में भरी 340 पाव विदेशी मदिरा मिली जिसे जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दया गया। कार्यवाही के दौरान आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी, जीडी लाहौरिया, राजेश चौधरी,  श्वेता सिंह तिवारी आदि की उपस्थिति रही। 
 

Created On :   11 Oct 2019 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story