चौराहों पर बने लेफ्ट टर्न पर कैमरे लगाकर उन्हें आईटीएमएस से जोड़ा जाएगा

They will be connected to the ITMS by placing cameras on the left turn at the intersections.
चौराहों पर बने लेफ्ट टर्न पर कैमरे लगाकर उन्हें आईटीएमएस से जोड़ा जाएगा
चौराहों पर बने लेफ्ट टर्न पर कैमरे लगाकर उन्हें आईटीएमएस से जोड़ा जाएगा

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । कलेक्टर भरत यादव ने आज चौराहों पर बने लेफ्ट टर्न पर कैमरे लगाने और उन्हें आईटीएमएस से जोडने के निर्देश दिए ।
शुक्रवार की सुबह घमापुर चौराहा, तैय्यब अली चौक, ब्लूम चौक, त्रिपुरी चौक, पंडा की मढिया एवं बंदरिया तिराहा का अवलोकन किया और इन चौराहों से लेफ्ट टर्न निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं । श्री यादव ने इन चौराहों और इनके आसपास सड़क के बीच के विद्युत खम्बों को हटाने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने यह कार्यवाही पन्द्रह दिन में पूरी करने के निर्देश भी दिए । चौराहों के निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर संदीप जीआर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत मीणा एवं उपायुक्त नगर निगम राकेश अयाची मौजूद थे । 
 चौराहों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ब्लूम चौक के आसपास स्थित कोचिंग एवं व्यावसायिक संस्थानों के सामने वाहनों  को खड़ा न होने देने और इन संस्थानों को अपने भवन में ही पार्किंग का निर्माण करने के निर्देशित करने कहा । कलेक्टर ने इस अवसर पर चौराहों पर बने लेफ्ट टर्न पर कैमरे लगाने और उन्हें आईटीएमएस से जोडने के निर्देश भी दिए । श्री यादव ने आज मदनमहल पहाड़ी के सरंक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया । इसके पहले कलेक्टर श्री यादव ने बड़ी ओमती चौराहा और फूटाताल क्षेत्र का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने नागरिकों को शहर को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग का आग्रह किया और दुकान संचालकों को डस्टबिन रखने की समझाइश दी । श्री यादव ने नाले- नालियों में घरों और दुकानों का कचरा न फेंकने का अनुरोध भी स्थानीय नागरिकों से किया । उन्होंने नालियों में कचरा डालने पर  घरों और दुकानों पर जुर्माना लगाने और नालियों को जाली से ढंकने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए । श्री यादव ने गन्दगी पाये जाने जाने  पर भोला ब्रास बैंड सहित कुछ अन्य दुकानदारों पर तत्काल चालानी कार्यवाही के निर्देश भी निगम अधिकारियों को दिए हैं ।
 
 

Created On :   17 Jan 2020 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story