- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पटरी के किनारे मिली लोहे की मोटी...
पटरी के किनारे मिली लोहे की मोटी रॉड, सकते में आई टीम
पैसेंजर हादसा - प्रभावित रहीं पाँच ट्रेनें, रेल मंडल के अधिकारियों ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, शुरू हुई जाँच
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नरसिंहपुर जिले के बोहानी रेलवे स्टेशन के पास इटारसी-इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गुरुवार को हादसे की जाँच करने के लिए बोहानी पहुँची अधिकारियों की टीम को घटना स्थल पर पटरी के किनारे एक मोटी लोहे की रॉड मिली। यह देखकर टीम के सदस्य सकते में आ गए। अफसरों के जेहन में यह बात भी आई कि कहीं पैसेंजर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश तो नहीं रची गई थी। गौरतलब है कि बीती रात बोहानी में इटारसी-इलाहाबाद पैसेंजर के दो कोच अचानक पटरी से उतर गए थे। जिसमें जान-माल की हानि तो नहीं हुई, लेकिन ट्रेन के यात्रियों में कोच के पटरी से उतरने के कारण दहशत का माहौल निर्मित हो गया था। डाउन ट्रैक करीब पाँच घंटे बंद रहा। इटारसी की ओर से आने वाली जनशताब्दी, काशी एक्सप्रेस, पवन, ताप्ती गंगा व गोवाहाटी एक्सप्रेस प्रभावित रही। रात को करीब 1 बजे रिलीफ ट्रेन ने रेल यातायात को दुरुस्त कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया, तब जाकर यात्रियों ने राहत की साँस ली।
*************** रेल अधिकारियों को बोहानी में जाँच के दौरान रेल पटरी पर लोहे की रॉड मिली है, जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है। हादसे के समय ट्रेन की स्पीड कम थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मामले की जाँच जारी है।
-शैलेन्द्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक पमरे
Created On :   2 April 2021 2:46 PM IST