- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चोर ने बनाई स्नेचरों की गैंग, 4...
चोर ने बनाई स्नेचरों की गैंग, 4 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती और गोरखपुर थाना क्षेत्रों में महिलाओं के साथ हुई लूट की दो वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी 19 से 24 वर्षीय और केंट क्षेत्र के रहने वाले हैं। मुख्य आरोपी चोरी और गाँजा तस्करी के प्रकरणों में पहले भी िगरफ्तार हो चुका है। िजसने शौक पूरा करने के लिए लुटेरों की नई गैंग बनाई थी।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया िक 19 नवम्बर को ओमती थाना क्षेत्र में अनामिका पाठक और 27 नवम्बर को गोरखपुर थाना क्षेत्र में अनु भाटिया नाम की महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की वारदातें हुई थीं। पुलिस ने दोनों घटनाओं के बाद सीसीटीवी कैमरे चैक किए थे, जिसमें लुटेरों का हुलिया िमला था। जिसके आधार पर पेंटीनाका निवासी अमन बाल्मीक को हिरासत में लिया गया था। अमन ने पूछताछ में अपने साथी मोनिश खरे, हेमंत धानुक और राहुल साहू के साथ िमलकर दोनों वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपियों से लूटी हुई दोनों सोने की चेन और बाइक जब्त कर ली गई है। इन दोनों कार्रवाइयों में एएसपी क्राइम गोपाल खाण्डेल के मार्गदर्शन में टीआई गोरखपुर अर्चना नागर, एएसआई धनंजय सिंह व अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Created On :   28 Nov 2021 10:49 PM IST