- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चोरों ने मंदिर और घर से उड़ाई नकदी,...
चोरों ने मंदिर और घर से उड़ाई नकदी, आरोपी फरार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल एवं रांझी थाना क्षेत्रों में चोरों ने ताला तोड़कर मंदिर एवं घर में रखी नकदी को गायब कर दिया। इसके बाद जैसे ही इन घटनाओं की जानकारी पुलिस को लगी तो उसने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों का पता लगाना शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार माढ़ोताल थानांतर्गत जागृत हनुमान मंदिर में 21 नवम्बर की रात चोरों ने ताला तोड़कर यहाँ रखी दानपेटी के लगभग 50 हजार रुपए गायब कर दिए। इस घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी को उस वक्त लगी जब वह सोमवार की सुबह मंदिर पहुँचा और उसने दानपेटी को खुला पाया। इसी प्रकार रांझी थानांतर्गत विश्वकर्मा मोहल्ला निवासी 51 वर्षीय संजय केसरवानी के सूने घर का भी ताला तोड़कर चोरों ने नकदी एवं सोने-चाँदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   22 Nov 2021 10:44 PM IST