चोरों ने उड़ाई किसानों की नींद - खेत से चोरी जा रहे नोजल

Thieves blew farmers sleep - nozzle being stolen from farm
चोरों ने उड़ाई किसानों की नींद - खेत से चोरी जा रहे नोजल
चोरों ने उड़ाई किसानों की नींद - खेत से चोरी जा रहे नोजल

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । गोसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहतरा में चोरों ने बीती रात एक खेत से सिंचाई के पंप और नोजल चोरी कर लिए। कुछ ही देर में चोरों ने सिंचाई का सामान चोरी कर लिया, जिससे खेत में सिंचाई कार्य रुक गया। उधर ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की वारदातें बढऩे से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। पुलिस ने चोरी की शिकायत को जाँच में िलया है। इस संबंध में ग्राम के किसान सत्येंद्र चौबे ने थाने में शिकायत देकर बताया कि उनके खेत में गेहूँ की फसल लगी है, जिसकी सिंचाई के लिए पंप व नोजल चालू करके वे विगत रात्रि दस बजे खाना खाने गये थे। करीब एक घंटे बाद वापस लौटे तो खेत में लगे करीब 15 पम्प्स, 10 नोजल गायब थे। 
कीटनाशक दवा के पैकेट्स चोरी 
 कोतवाली थानांतर्गत गोपाल सदन के पास ऑटो में लोड कीटनाशक दवा के पैकेट्स अज्ञात चोर ने पार कर दिए। ऑटो चालक संजीव श्रीवास्तव, 41 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपना लोडिंग ऑटो क्रमांक एमपी 20 एलए 9557 शनिवार की शाम करीब 8 बजे गोपाल सदन के सामने रोड पर खड़ा करके दमोहनाका चला गया था। कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो उसके ऑटो में रखे कीटनाशक दवा के 19 पैकेट्स जिनकी कीमत लगभग 80-90 हजार रुपये थी गायब थे। कोई अज्ञात चोर उसकी लोडिंग ऑटो से कीटनाशक दवा के 19 पैकेट्स चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
 

Created On :   5 Feb 2020 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story