- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गैस कटर से ताला काटकर बैंक में घुसे...
गैस कटर से ताला काटकर बैंक में घुसे चोर, लॉकर तोडऩे में नाकाम

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बरगी नगर शाखा में बीती रात चोरोंं ने चोरी का प्रयास किया। अज्ञात चोरोंं ने योजनाबद्ध तरीके से गैस कटर का इस्तेमाल करते हुए बैंक के ताले काटकर बैंक के अंदर प्रवेश किया और बिजली सप्लाई व कैमरों की केबिल आदि उखाड़ दी। चोरों ने बैंक के लॉकर को तोडऩे का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके। सुबह बैंक के ताले टूटने की जानकारी लोगों को लगी तो हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना पाकर बैंक अधिकारी मौके पर पहुँचे और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी के प्रयास शुरू किए हैं। सूत्रों के अनुसार बैंक में हुई घटना के संबंध में बैंक कर्मी कमलेश पाटकर ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को निर्धारित समय पर बैंक में ताला लगाने के बाद वह घर चला गया था। सुबह 9 बजे के करीब बैंक पहुँचा तो देखा कि बैंक के दोनों गेट खुले हुए थे। चोरी की आशंका होने पर उसने तत्काल बैंक अधिकारियों व पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर बैंक पहुँचे अधिकारियों ने बताया कि चोरों ने कटर से ताले काटने के बाद अंदर प्रवेश किया। उन्हें बैंक के संबंध में काफी कुछ जानकारी थी। चोरों ने अंदर घुसकर सीसीटीव्ही कैमरों की दिशा मोड़ी और पकड़े जाने से बचने के लिए केबिल उखाड़ी व डीवीआर से भी छेडख़ानी की। बैंक में नकदी की तलाश करते हुए वे लॉकर तक पहुँच गए लेकिन उसे खोलने में नाकाम रहे। बरगी पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जाँच के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाकर बारीकी से जाँच कराकर साक्ष्य जुटाए हैं।
बैंक शाखा में नहीं था चौकीदार - बैंक में हुई घटना की जाँच के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा बैंक प्रबंधन से पूछताछ की गई, जिसमें पता चला कि बैंक शाखा में चौकीदार नियुक्त नहीं है। वहीं सायरन नहीं बजने की बात पर बैंक अधिकारी बचते रहे और शाखा में सायरन नहीं होने की बात कही।
संदिग्धों की धरपकड़ जारी- सूत्रों के अनुसार जिस तरीके से बैंक में वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया है उससे यह लगता है कि वारदात करने वाला गिरोह आसपास का ही है और उसे बैंक के अंदर की पूरी गतिविधियों की जानकारी थी। इसी आधार पर पुलिस अब संदिग्धों की धरपड़क में जुटी है।पी-6
ट्ट बरगी नगर स्थित एसबीआई शाखा में चोरी का प्रयास किया गया, बैंक के ताले काटकर अंदर घुसे चोर चोरी करने में नाकाम रहे। बैंक अधिकारियों द्वारा रकम का मिलान कराए जाने पर नकदी पूरी होना पाया गया है। मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।
शिवेश सिंह बघेल
एएसपी ग्रामीण
Created On :   1 March 2020 9:13 PM IST