अकाउंटेंट के घर चोरों का धावा, कैमरे में कैद हुए चोर

मदन महल क्षेत्र की घटना, जाँच में जुटी पुलिस अकाउंटेंट के घर चोरों का धावा, कैमरे में कैद हुए चोर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र में कालीमठ के पास रहने वाले पेशे से अकाउंटेंट मुकेश उपाध्याय के सूने घर में चोरों ने धावा बोलकर करीब 5 तोला वजनी सोने के जेवर व 50 हजार नकदी पार कर दी। ससुराल से लौटने पर गृहस्वामी को घर में चोरी होने की जानकारी लगी। गृहस्वामी ने आस पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो चोर उसमें नजर आ रहे थे। जानकारी के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुटी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कालीमठ निवासी मुकेश उपाध्याय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शनिवार को वे घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ अपनी ससुराल पनागर चले गए थे। वहाँ उन्हें किराएदारों ने सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना पाकर वे वापस लौटे और घर के अंदर जाकर देखा तो आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था और लॉकर में रखे सोने-चाँदी के जेवर व नकदी रकम गायब थी। उधर पुलिस ने वो सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं जिसमें चोर घर में प्रवेश करते और बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। उक्त फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की पतासाजी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Created On :   22 Aug 2022 11:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story