एटीएम में चोरी करने घुसे चोर, तोड़फोड़ कर चुरा ले गए सीसीटीवी कैमरा, आरोपी गिरफ्तार

Thieves sabotage atm and stolen cctv camera, accused arrested
एटीएम में चोरी करने घुसे चोर, तोड़फोड़ कर चुरा ले गए सीसीटीवी कैमरा, आरोपी गिरफ्तार
एटीएम में चोरी करने घुसे चोर, तोड़फोड़ कर चुरा ले गए सीसीटीवी कैमरा, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। एटीएम में चोरी करने के उद्देश्य से घुसे चोरों ने पहले तोड़फोड़ की फिर सीसीटीवी कैमरा चुराकर ले गए। पुलिस 12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद और भी मामले उजागर होने की संभावना है।

यह है पूरा मामला

गोरखपुर थाना क्षेत्र में 3-9-19 को अजीत दुबे उम्र 39 वर्ष निवासी यादव कॉलोनी ने लिखित शिकायत की कि वह फायनेंशियल साफ्ट वेयर सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड में टेरेटरी मैनेजर के पद पर पदस्थ है। उसके अधीन एसबीआई बैंक के रामपुर गोरखपुर स्थित 2 एटीएम है। सुबह 9-30 बजे रामपुर गोरखपुर एटीएम कक्ष में सफाई करने वाले मनीष रैकवार ने फोन कर बताया कि रामपुर छापर स्थित दोनों एटीएम में तोडफ़ोड़ हुई है, उसने चैक किया तो रामपुर छापर जोगिनी माता स्थित 1 एटीएम में साधारण तोडफ़ोड़ हुई है और कुछ दूरी पर स्थित दूसरे एटीएम में अधिक तोडफ़ोड़ की गयी तथा अन्य उपकरण भी छतिग्रस्त हैं। वहां लगा सीसीटीव्ही कैमरा गायब है। दरम्यिानी रात में चोर एटीएम कक्ष के अंदर घुसकर एटीएम मे तोडफ़ोड़ कर  सीसीटीवी कैमरा कीमती 20 हजार रुपये का चुरा ले गया हैं। शिकायत पर धारा 457,380,427 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

टीम के द्वारा घटना स्थल पर लगे दूसरे सीसीटीव्ही कैमरें के फुटेज खंगाले गये, जिसमे रात लगभग 2-30 बजे एक एक व्यक्ति एटीएम में घुसकर डण्डे से  तोडफोड करते हुये दिखा ।  फुटेज जबलपुर पुलिस के वाट्सएप ग्रुप में डाले गये। फुटेज के आधार पर थाना गोरखपुर मे पदस्थ आरक्षक रत्नेश राय एवं गोपी टेमरे ने आरोपी की पहचान आनंद यादव निवासी सिद्धनाथ की पहाडी के रूप मे की। गठित टीम के द्वारा तत्काल दबिश देते हुये आनंद उर्फ थम्मी पिता दयालू यादव उम्र 35 वर्ष निवासी सिद्धनाथ की पहाडी गोरखपुर को पकडा गया, घटना में प्रयुक्त डण्डा एवं चुराया हुआ एक सीसीटीव्ही कैमरा जप्त करते हुये आरोपी की प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी आनंद उर्फ थम्मी यादव मजदूरी करता है तथा गॉजा एंव शराब का नशा करने का आदी है।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका

आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी गोरखपुर उमेश तिवारी, पीएसआई गरिमा मिश्रा, उमेश करोड़े प्रधान आरक्षक दीनानाथ दुबे, आरक्षक मोहित राजपूत, हरक बहादुर थाना की सराहनीय तथा आरक्षक रत्नेश राय एवं गोपी टेमरे की विशेष भूमिका रही। 

Created On :   3 Sep 2019 6:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story