चोरों ने एक और एटीएम को बनाया निशाना, पुलिस की भनक लगते ही भागे 

Thieves target ATM in chhavni area of Aurangabad,  escaped in car
चोरों ने एक और एटीएम को बनाया निशाना, पुलिस की भनक लगते ही भागे 
चोरों ने एक और एटीएम को बनाया निशाना, पुलिस की भनक लगते ही भागे 

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। चोरों के हौंसले कितने बुलंद हैं, इसकी बानगी छावनी इलाके में देखी गई। जहां एक बार मिसबाह कॉलोनी में फिर एटीएम को निशाना बनाया गया। चोर वैल्डिंग कटर की मदद से एटीएम का एक हिस्सा पूरी तरह काट चुके थे। लेकिन इसी बीच उन्हें लगा कि पुलिस पेट्रोलिंग का वाहन उसी तरफ आ रहा है, तो आरोपी अपनी कार में बैठकर वहां से फरार हो गए। वारदात तड़के पौने चार बजे से आसपास की है। 

एटीएम का एक हिस्सा काटा 

जैसा की तस्वीर में नजर आ रहा है, एटीएम मशीन का एक हिस्सा लगभग काट दिया गया था। जैसे ही चोर दूसरे हिस्से को काटने की कोशिश कर रहे थे, उस वक्त उन्हें वहां पुलिस की भनक लग गई। आरोपियों ने इस कारगुजारी को अंजाम देने के लिए वाहन का इस्तेमाल भी किया था, ताकि वो आसानी से भाग निकलें। 

मंसूबे नहीं हुए कामयाब 

मशीन के पास लोहे के टुकड़े दिखाई दे रहे हैं, जो वैल्डिंग कटर के इस्तेमाल से एटीएम से निकाले गए नजर आ रहे हैं, हालांकि एटीएम से रकम निकालने की कोई खबर नहीं हैं। जिससे साफ जाहिर है कि बदमाश अपने मंसूबे में नाकाम रहे हैं।  

Created On :   14 July 2019 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story