- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चाँदी की चरण पादुका उखाड़कर ले गए...
चाँदी की चरण पादुका उखाड़कर ले गए चोर - चंडाल भाटा स्थित अघोरी बाबा मंदिर में घटना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोहलपुर थानांतर्गत चंडाल भाटा स्थित अघोरी बाबा मंदिर में लगी चाँदी की करीब एक किलो वजनी चरण पादुका को गत रात्रि चोर उखाड़कर ले गए। यह पूरी घटना यहाँ लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज समुन्द्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे रोजाना की भाँति जब शुक्रवार सुबह मंदिर पहुँचे तब यहाँ क्षेत्रीय जनों ने उन्हें बताया कि मंदिर में लगी 1 किलो चाँदी से बनी चरणपादुका चोर उखाड़कर ले गए हैं। इसके बाद मौके पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। चोर पकडऩे की माँग-इस बीच मंदिर में हुई चोरी के बाद विश्व हिन्दू महासंघ ने एक ज्ञापन अध्यक्ष विकास कुमार खरे एवं भूरा पहलवान के नेतृत्व में एसपी ऑफिस पहुँचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी को सौंपा। इसमें माँग की गई है कि चोरों को यथाशीघ्र गिरफ्तार किया जाए। इस मौके पर शेरु अहिरवार सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
Created On :   3 July 2021 5:28 PM IST