जैन मंदिर से देवी की प्रतिमा ले उड़े चोर

2 मंदिरों एवं 1 घर में चोरों ने बोला धावा, पुलिस मामला किया दर्ज जैन मंदिर से देवी की प्रतिमा ले उड़े चोर


डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार की रात चोरों ने हनुमानताल िस्थत जैन मंदिर से देवी प्रतिमा को गायब कर दिया। इसी प्रकार लार्डगंज िस्थत महाकाली मंदिर तथा गोहलपुर थाना क्षेत्र के एक घर से भी चोर सीसीटीवी कैमरे एवं जेवर व नकदी साथ ले गए।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि हनुमानताल थानांतर्गत बड़े जैन मंदिर में स्थापित देवी पद््मावती की 70 किलो वजनी मूर्ति को चोरों ने रात के अंधेरे में गायब कर दिया। इस घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब श्रद्धालु सुबह के समय पूजन करने के लिए यहाँ पहुँचे और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसी तरह लार्डगंज थाने के पीछे स्थित महाकाली मंदिर में चोरों ने घुसकर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चोरी कर लिए। इसके अलावा गोहलपुर थानांतर्गत कुदवारी अमखेरा निवासी 45 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे 13 मई को अपने रिश्तेदार के यहाँ कटनी गए हुए थे। रविवार की शाम लौटने पर उन्होंने देखा कि चोरों ने सोने की 1 चैन, 3 अंगूठी, 1 लौंग, 1 मंगलसूत्र, एलईडी टीवी एवं बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएन 2202 सहित कुछ नकदी भी गायब कर दी। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है।

Created On :   16 May 2022 5:20 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story