- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पूर्व उपसरपंच की हत्या का तीसरा...
पूर्व उपसरपंच की हत्या का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,सतना। राजनैतिक प्रतिद्वंदिता में 15 जून की रात को लाठी और गुप्ती से हमला कर पूर्व उपसरपंच राजमणि कोल 55 वर्ष, निवासी कुडिय़ा की हत्या के तीसरे आरोपी भोली उर्फ अभिनव सिंह निवासी धौरहरा को सिंहपुर पुलिस ने सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मंगलवार की सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा। इससे पूर्व मुख्य आरोपी सनी सिंह और दुर्गापुर से सरपंच पद का चुनाव लड़ रहे उसके बड़े भाई दर्पण सिंह को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है।
मृतक के परिजनों से मिले एसपी-
हत्याकांड के मुख्य आरोपी सनी के आपराधिक रिकार्ड और दबंगई के बारे में खबर लगने पर एसपी आशुतोष गुप्ता ने सोमवार दोपहर को कुडिय़ा जाकर मृतक राजमणि के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए बेखौफ होकर न्यायालय में बयान दर्ज कराने की समझाइश दी। वहीं किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस के सम्पर्क में रहने की बात कही। इतना ही नहीं अपना फोन नम्बर भी प्रदान किया। कुडिय़ा के बाद एसपी थाने आए और केस डायरी का अवलोकन कर विवेचना कर रहे नागौद एसडीओपी मोहित यादव एवं थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल को सभी साक्ष्य जुटाकर चालान पेश करने के निर्देश दिए।
नायब तहसीलदार ने जारी की नोटिस-
उधर सम्पत्तियों की जांच के बाद नायब तहसीलदार हिमांशु भलावी ने हत्याकांड के आरोपी दर्पण और सनी सिंह के द्वारा नवस्ता में सरकारी जमीन पर बने दो मंजिला पक्के मकान के सम्बंध में नोटिस जारी कर 48 घंटों के अंदर जवाब पेश करने के लिए कहा है। इस अवधि में जवाब नहीं मिलने अथवा संतोषजनक नहीं पाए जाने पर मकान को गिराने की कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   21 Jun 2022 12:06 PM IST












