महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर से पैदा हुई परिस्थितियां पूरी तरह से नियंत्रण में है

Third wave of corona in Maharashtra are completely under control
महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर से पैदा हुई परिस्थितियां पूरी तरह से नियंत्रण में है
 हाईकोर्ट में सरकार का दावा   महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर से पैदा हुई परिस्थितियां पूरी तरह से नियंत्रण में है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने बांबे हाईकोर्ट को आश्वस्त किया है कि कोरोना की तीसरी लहर से पैदा हुई परिस्थितियां पूरी तरह से नियंत्रण में है और सरकार के प्राधिकरण व प्रशासन इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाईकोर्ट में कोरोना से निपटने से जुड़े संसाधनों के वितरण व इसके नियंत्रण के लिए प्रभावी व्यवस्था बनाने से जुड़ी जनहित याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। सरकारी वकील पूर्णिमा कंथारिया ने मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति एमएस कर्णिक की खंडपीठ के सामने कहा कि राज्य सरकार कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रभाव से निपटने के लिए सरकार के प्राधिकरण पूरी तरह से तैयार हैं और कोरोना के चलते पैदा हुई परिस्थितियां पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण में है। मुंबई महानगरपालिका की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल साखरे ने भी खंडपीठ को भरोसा दिलाया की मुंबई मनपा भी कोरोना से निपटने के लिए व भविष्य में पैदा होनेवाली परिस्थितियों से पूरी तरह से तैयार है।

सरकारी वकील व मनपा के वकील की ओर से कही गई इन बातों को रिकार्ड में लेते हुए खंडपीठ ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन इतना घातक नहीं है लेकिन इसका प्रसार काफी तेजी से होता है। इस पर मनपा के वकील श्री साखरे ने कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह में कोरोना के मरीज तेजी से बढे थे लेकिन अब इन मरीजों की संख्या घट रही है। वर्तमान में अस्पतालों पर कोई दबाव नहीं है। कोरोना से निपटने के लिए पर्याप्त व प्रभावी व्यवस्था मौजूद है। इन दलीलों को सुनने के बाद खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई चार फरवरी 2022 तक के लिए स्थगित कर दी है। 

 

Created On :   28 Jan 2022 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story