- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भाजपा ने जिन्हें बचाया था उनके...
भाजपा ने जिन्हें बचाया था उनके फंसने का डर, इसलिए सौंपी एनआईए को जांच– देशमुख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि पुणे के कोरेगांव- भीमा हिंसा को भड़काने के लिए जिन लोगों ने उकसाया था उनके फंसने के डर से केंद्र की भाजपा सरकार ने कोरेगांव- भीमा हिंसा मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का फैसला किया है। बुधवार को मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में देशमुख ने कहा कि राकांपा के प्रमुख शरद पवार ने मुझे कोरेगांव- भीमा मामले की जांच एसआईटी से कराने के लिए एक पत्र लिखा था। पवार के पत्र के तुरंत बाद ही केंद्र सरकार ने मामले की जांच एसआईटी को सौंपने का फैसला किया।
भाजपा को डर है कि पूर्व की राज्य सरकार ने हिंसा को भड़काने के लिए जिन लोगों को बचाया था वे लोग एसआईटी की जांच के बाद फंस जाएंगे। इसलिए एनआईए से जांच कराने का फैसला केंद्र ने लिया है। मामले की जांच के लिए एनआईए को सहयोग करने के सवाल पर देशमुख ने कहा कि एनआईए से जांच के संबंध में केंद्र सरकार से राज्य सरकार के पास एक पत्र आया है लेकिन वह पत्र मुझे और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास नहीं पहुंचा है। यह पत्र प्राप्त होने के बाद हम इस पर कानूनी सलाह लेंगे। इसके बाद अगला कदम उठाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में देशमुख ने कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर राज्य के नागरिकों को डरने की जरूरत नहीं है।
Created On :   29 Jan 2020 9:18 PM IST