- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सतना जिला अस्पताल का यह पहला मामला,...
सतना जिला अस्पताल का यह पहला मामला, बच्चे डॉक्टरों की देखरेख में

डिजिटल डेस्क सतना। सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला चिकित्सालय में सोमवार को एक महिला ने पहले प्रसव में ही 4 नवजात शिशुओं को जन्म दिया। यह प्रसव पूरे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल बच्चों को जिला अस्पताल के ही स्पेशनल न्यूनेटल केयर यूनिट (एसएनसीयू) में शिशुरोग विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है। जिले का यह पहला मामला है जब किसी महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। जानकारों की माने तो 4 बच्चों का एकसाथ जन्मना बेहद रेयर है।
प्री-मेच्योर डिलीवरी
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय नजीराबाद के नूरी नगर निवासी सानिया मंसूरी पति अब्दुल रहमान को प्रसव वेदना की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोपहर में सीजर ऑपरेशन के जरिए 4 नवजात शिशुओं ने जन्म लिया। यह प्री-मेच्योर डिलीवरी है जो करीब 7 माह में ही हो गई। प्रसूता के पति ने बताया कि नवजात शिशुओं को फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में विशेष चिकित्सा इकाई में रखा गया है। डॉक्टरों ने बताया कि 2 मेल और 2 फीमेल बेबी हैं। दो बच्चों का वजन 9-9 सौ ग्राम और दो अन्य बच्चों का कुल वजन 11-11 सौ ग्राम है।
Created On :   14 Sept 2021 2:23 PM IST