हाईकोर्ट में इस बार रद्द रहेगी गर्मी की छुट्टी 

This summer vacation will be canceled in the High Court
हाईकोर्ट में इस बार रद्द रहेगी गर्मी की छुट्टी 
हाईकोर्ट में इस बार रद्द रहेगी गर्मी की छुट्टी 

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला किया है कि अगर कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन 3 मई को खत्म हो जाता है तो 7 मई से शुरू होने वाली मुंबई हाईकोर्ट की महीने भर की छुट्टियां रद्द कर दी जाएगी। बता दें की 7 मई से 7 जून तक मुंबई हाईकोर्ट में गर्मियों की छुट्टियां होती हैं। 

मुंबई हाईकोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि सामान्य अदालत मुंबई हाईकोर्ट की प्रधान पीठ और औरंगाबाद व नागपुर की अपनी पीठों में काम करेगी। इस दौरान अदालतों का काम सुबह 11:00 बजे के बजाय सुबह 10:30 बजे ही शुरू हो जाएगा। अगर लॉकडाउन तीन मई के बाद भी जारी रहा तो हाईकोर्ट मौजूदा व्यवस्था के तहत ही काम करेगा जहां विशेष पीठ काफी जरूरी मामलों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हफ्ते में दो बार सुनवाई करेगी। इससे पहले मार्च में अदालत ने फैसला किया था वह कोविड-19 के चलते अब सिर्फ दो घंटे कामकाज करेगी। हाईकोर्ट ने कहा कि 16 मार्च से अगले आदेश तक सिर्फ दो घंटे अदालत में काम किया जाएगा। कोर्ट ने कहा कि जरूरी मामलों की ही सुनवाई होगी और इस अवधि के दौरान अस्थायी एवं अंतरिम राहत आदेश देना जारी रहेगा। 


 

Created On :   21 April 2020 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story