इस बार दीपावली में नहीं बढ़ेगा एसटी बसों का किराया, कोरोना संकट के कारण छूट देने का फैसला 

This time the fare of ST buses will not be increased in Deepawali
इस बार दीपावली में नहीं बढ़ेगा एसटी बसों का किराया, कोरोना संकट के कारण छूट देने का फैसला 
इस बार दीपावली में नहीं बढ़ेगा एसटी बसों का किराया, कोरोना संकट के कारण छूट देने का फैसला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में दीपावली की छुट्टी के दौरान इस बारलोगमहाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) की बसों में प्रचलित टिकट किराए पर हीसफर कर सकेंगे। कोरोना संकट के चलते एसटी महामंडल की अस्थायी टिकट किराए वृद्धि को रद्द कर दिया गया है। गुरुवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष अनिल परब ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य मेंदीपावली की पूरी छुट्टी के दौरान एसटी की बसों में यात्री प्रचलित टिकट दर पर यात्रा कर सकेंगे। परब ने कहा कि राज्य परिवहन प्राधिकरण नेत्यौहार, लगातार छुट्टियों, हर सप्ताह के आखिर दिनों में भीड़भाड़ के समय राजस्व में वृद्धि के स्रोत के रूप में बसों के किराए में 30 प्रतिशत तक अस्थायी वृद्धि करने का अधिकार एसटी महामंडल को दिया है। इसके अनुसार हर साल दीपावली की छुट्टियों के समय एसटी की सभी बसों के किराए में 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की जाती है। इसके जरिए एसटी महामंडल अतिरिक्त राजस्व प्राप्त करता है। लेकिन कोरोना संकट के समय सामान्य यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ टालने के लिए सामाजिक प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए इस दीपावली पर किराया वृद्धि को रद्द कर दिया गया है। इससे एसटी में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिल सकेगी। 
 

Created On :   29 Oct 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story