इस बार मानसून में एक भी बार नहीं खुले गेट, खंदारी और परियट में हालात फिर भी ठीक

This time the gates did not open even once in monsoon, the situation is still fine in Khandari and Pariyat
इस बार मानसून में एक भी बार नहीं खुले गेट, खंदारी और परियट में हालात फिर भी ठीक
आधी बारिश बीती, बरगी डैम ढाई मीटर खाली  इस बार मानसून में एक भी बार नहीं खुले गेट, खंदारी और परियट में हालात फिर भी ठीक

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मानसून सीजन के अब तक 83 दिन बीत चुके हैं और शहर वासियों को अच्छी बारिश का अब भी इंतजार है। औसत और सामान्य से 38 फीसदी कम बारिश में बरगी बाँध अपने निर्धारित टारगेट से अभी  ढाई मीटर नीचे है। खंदारी, परियट जलाशय में हालाँकि उतनी ज्यादा पानी की कमी नहीं है लेकिन बरगी बाँध अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में जितना पानी होना चाहिए उससे कहीं नीचे है। बाँध में अभी 420.10 मीटर पानी है। बाँध के निर्धारित मानसून कैलेण्डर के अनुसार अभी बाँध में 422.50 मीटर पानी होना चाहिए था। बाँध में अभी जो पानी आने की रफ्तार है वह भी कम है। फिलहाल 552 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है। यह बारिश के पीक सीजन में जितना पानी आता है उससे बहुत कम है। बाँध का जल प्रबंध देखने वाले राजा राम रोहित के अनुसार बाँध के जल भराव एरिया में पानी कम गिरने से अभी तक अपेक्षा के अनुरूप बाँध नहीं भर सका है। अब बचे मानसून सीजन में ही कुछ उम्मीद है। कुछ भरपाई आखिरी माह में संभव हो सकती है। 
जलाशयों के हाल
परियट जलाशय 

अभी 1381 फीट पानी
उच्चतम जल स्तर
1390 फीट 
खंदारी जलाशय 
वर्तमान जलस्तर- 15 फीट 
उच्चतम जल स्तर 
़14.54 फीट 
 

Created On :   23 Aug 2021 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story