- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- इस बार नहीं होगा दही हांडी उत्सव, ...
इस बार नहीं होगा दही हांडी उत्सव, बीजेपी नेता कदम बोले - हम तो मना कर रहेंगे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को ध्यान रखते हुए प्रदेश सरकार ने दही हांडी उत्सव मनाने की अनुमति नहीं दी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता जनता की जान बचाना है। उन्होंने कहा कि त्यौहार और उत्सवों को लेकर हम सबकी भावना एक जैसी है पर जब प्राथमिकता की बात आती है, तो स्वास्थ्य पर विचार करना पड़ता है।
सोमवार को मुख्यमंत्री ने दही हांडी उत्सव के मद्देनजर राज्य के गोविंदा दस्ते (पथक) से ऑनलाइन संवाद साथा। मुख्यमंत्री की अपील पर गोविंदा दस्ते के पदाधिकारियों ने 30 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन दही हांडी के आयोजन के बजाय सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम के जरिए अलग तरीके से उत्सव मनाने की भावना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेताओं का नाम लिए बैगर कहा कि कुछ लोग पाबंदियों के खिलाफ आंदोलन करने की बात कर रहे हैं। वे लोग सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की बजाय कोरोना के विरुद्ध आंदोलन करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर विश्व भर का अनुभव खराब रहा है। कोरोना टीके की दोनों खुराक पूरी करने वाले देशों में तीसरी लहर ने कहर बरपाया है। कई देशों में फिर से पाबंदी लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना और आवश्यक आईसीयू बिस्तर की संख्या का अनुमान व्यक्त करके चिंता बढ़ा दी है। राज्य के कई जिलों में अभी भी दूसरी लहर का असर है। कुछ जिलों में कोरोना का प्रभाव कम हुआ है। यह हमारे लिए विंडो पीरियड है। इसका उपयोग अर्थव्यवस्था को सुचारू करने और दैनिक कामकाज करके जीवन यापन करने वाले लोगों को राहत देने के लिए करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रति दिन 1200 से 1300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता है। अन्य मरीजों को छोड़कर अगर कोरोना के मरीजों के लिए प्रति दिन 750 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग होने लगी, तो एक बार फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ेगा।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। कोरोना का डेल्टा प्लस वायरस घातक और गति से फैल रहा है। इन सभी चेतावनी के बाद खतरा स्वीकार करने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए घर में ही त्यौहार मनाकर सरकार को सहयोग करें। राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने कहा कि अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए सरकार ने पाबंदियों में छूट दी है लेकिन अब भी सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और नागरिकों की जान बचाने की है।
घातक हो सकती है मानव श्रृंखला
कोविड टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ. संजय ओक ने कहा कि दही हांडी में मानव श्रृंखला बनाई जाती है। इस खेल में लोग एक-दूसरे के नजदीकी सम्पर्क में होते हैं। कोरोना का नया डेल्टा प्लस वेरिएंट तेज गति से फैलता है। दही हांडी दस्ते का कोई एक व्यक्ति चपेट में आया, तो इसका फैलाव तेजी से हो सकता है।
रोक लगाना उचित नहीः दरेकर
दूसरी ओर विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि दही हांडी हिंदुओं का बड़ा त्यौहार है। इसलिए इस पर रोक लगाना उचित नहीं होगा। कोरोना टीके की दोनों खुराक लेने वालों को कम से कम दही हांडी उत्सव मनाने की अनुमति दी जानी चाहिए।
दही हांडी मना कर रहेंगे हमः राम कदम
महानगर में दही हंडी के बड़े आयोजन से जुड़े रहे प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता व विधायक राम कदम ने दही हांडी के आयोजन को लेकर राज्य सरकार को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि हमें सरकार चाहे जितना रोकने का प्रयास करे, लेकिन हम दही हांडी उत्सव मना कर ही रहेंगे। कदम ने कहा कि पता नहीं क्यों शिवसेना हिंदुओं के त्योहारों को मनाने से रोकती है? कदम ने कहा कि देश की सबसे बड़ी दही हांडी मुंबई के घाटकोपर में होती है, लेकिन सरकार की ओर से जानबूझकर मुझे मुख्यमंत्री के साथ गोविंदा पथकों की बैठक के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया। क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं सरकार के फैसले का विरोध करूंगा।
Created On :   23 Aug 2021 7:14 PM IST