कोरोना टीके का एक डोज लगवाने वालों को गतिविधियों के लिए मिल सकती है छूट 

Those who get one dose of corona vaccine can get exemption for activities
कोरोना टीके का एक डोज लगवाने वालों को गतिविधियों के लिए मिल सकती है छूट 
स्वास्थ्य मंत्री का संकेत  कोरोना टीके का एक डोज लगवाने वालों को गतिविधियों के लिए मिल सकती है छूट 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में दीपावली के त्योहार के बाद कोरोना रोधी टीके का केवल एक डोज लगा चुके लोगों को भी गतिविधियों के लिए छूट दी जा सकती है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसके संकेत दिए हैं। रविवार को टोपे ने कहा कि दीपावली के बाद अगर कोरोना के मरीजों की संख्या नियंत्रण में रही तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कुछ और ढील देने का फैसला कर सकते हैं। कोरोना टीके का एक डोज लगाने वालों को गतिविधियों के लिए कुछ छूट दी जा सकती है।  फिलहाल एक डोज लगा चुके लोगों को लोकल ट्रेन और मॉल जैसे प्रतिष्ठानों में प्रवेश पर पाबंदी है। टोपे ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के आरोग्य सेतु एप को सक्रिय करने के बाद उनका स्टेटस आप सुरक्षित हैं अंकित होगा तो उन्हें गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिल सकता है। टोपे ने कहा कि कोविशिल्ड टीके की एक डोज लगाने के बाद दूसरा डोज 84 दिन के बाद लगाया जाता है। इससे नागरिकों को गतिविधियों के लिए काफी असुविधा होती है। टोपे ने कहा कि राज्य में अलग-अलग त्योहारों को देखते हुए मंदिर, सिनेमा घर, नाट्यघर समेत अधिकांश गतिवधियों को शुरू करने की अनुमति दी गई है। इसके मद्देनजर दीपावली के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या कितनी रहती है उसी के आधार पर छूट देने का फैसला होगा। 

Created On :   17 Oct 2021 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story