- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चाकू की नोक पर लूट करने वाले पकड़ाए
चाकू की नोक पर लूट करने वाले पकड़ाए
डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में चाकू की नोक पर लूट की वारदात करने वाले लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये लुटेरों से लूटा गया मोबाइल, नकदी सौ रुपये व मोबाइल आदि सामान जब्त किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को अधारताल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सारांश शुक्ला उम्र 25 वर्ष अपने भाई अथर्व को लेकर बाइक से कटंगी बायपास की ओर जा रहा था। रास्ते में दो बाइक सवारों ने उन्हें रोका और सारांश के गले में चाकू अड़ाकर उनकी बाइक से पेट्रोल निकलवाया और मोबाइल व नकदी रकम व बाइक की चाबी लूट ली थी। उक्त वारदात की जाँच के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दमोहनाका बधैया मोहल्ला निवासी अक्षय पटैल उर्फ अज्जू व चेरीताल निवासी विशाल विश्वकर्मा को पकड़कर सघन पूछताछ कर लूट का खुलासा किया। इस दौरान उनके द्वारा कुछ माह पूर्व न्यू राम नगर निवासी रूप सिंह चौहान से लिफ्ट माँगकर लूट की वारदात करना कबूल किया गया।
Created On :   30 Oct 2022 10:37 PM IST