जिन्होंने किया असुरक्षित सफर उन्हीं में से वायरस की गिरफ्त में आए 50 प्रश. लोग ; खतरनाक स्तर तक पहुँच गई संक्रमण की रफ्तार

Those who took the journey unsafe, 50 of them were caught in the virus. The people
जिन्होंने किया असुरक्षित सफर उन्हीं में से वायरस की गिरफ्त में आए 50 प्रश. लोग ; खतरनाक स्तर तक पहुँच गई संक्रमण की रफ्तार
जिन्होंने किया असुरक्षित सफर उन्हीं में से वायरस की गिरफ्त में आए 50 प्रश. लोग ; खतरनाक स्तर तक पहुँच गई संक्रमण की रफ्तार

रियलिटी - कोई सगाई, कोई लग्न तो कोई लौटा चुनाव से, कुंभ स्नान समेत कई तरह की असावधानी पूर्ण यात्रा पड़ गई पूरे शहर को भारी, कई लोग अब होम आइसोलेशन में भी बरत रहे घोर लापरवाही
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
इसी माह 8 से लेकर 11 अप्रैल के बीच कोरोना के अचानक 1100 पॉजिटिव मामले सामने आए जिससे शहर में संक्रमण की दर खतरनाक रूप से बढ़ गई। एक बार यह सिलसिला आरंभ हुआ तो अब तक थमने या कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक्सपर्ट का मानना है कि इस तरह के हालात इसलिए बने क्योंकि कई लोगों ने दूसरे शहरों तक असुरक्षित सफर किया। गैर जिम्मेदाराना तरीके से यात्रा पर गए। वहां मास्क, डिस्टेंसिंग या सेनिटाइजेशन जैसे नियमों का पालन नहीं किया और ज्यादा संक्रमित दूसरे शहरों से संक्रमण लेकर यहाँ आ गए। 
ट्रेवल हिस्ट्री से पता चला कि यात्रा टालने की अपील के बाद भी कोई लग्न उत्सव में गया, कोई सगाई में तो कोई चुनाव में वोट बटोरने गया, यहाँ तक कि कुंभ जैसी यात्रा से लौटे तो क्वारंटीन नहीं हुए और अन्य लोगों को तक संक्रमण की चपेट में ला दिया। कमांड सेंटर तक जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार अभी जो 6 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं, इनमें से तकरीबन आधे लोग लापरवाही पूर्वक, असुरक्षित सफर या इनके संपर्क में आने से इस जानलेवा नए स्ट्रेन का शिकार हुए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के इस पीक दौर में लम्बी दूरी की असुरक्षित यात्रा घातक साबित हो सकती है।

Created On :   29 April 2021 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story