कोंकण में क्रोकोडाइल पार्क बनाने पर होगा विचार : प्रह्लाद 

Thought to be making Crocodile park in Konkan : Prahlad patel
कोंकण में क्रोकोडाइल पार्क बनाने पर होगा विचार : प्रह्लाद 
कोंकण में क्रोकोडाइल पार्क बनाने पर होगा विचार : प्रह्लाद 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा है कि यदि महाराष्ट्र सरकार कोंकण के वाशिष्ठी नदी में मगरमच्छों की अधिकता को देखते हुए क्रोकोडाइल पार्क बनाने का प्रस्ताव भेजती है तो केन्द्र सरकार इस पर सकारात्मक रूप से विचार करेगी। उन्होने यह भी कहा कि प्रस्ताव मिलने पर कोंकण में परशुराम मंदिर से गोवलकोट किला तक रोप-वे बनाने पर भी विचार किया जाएगा।  

पटेल ने यह आश्वासन मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दिया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की सारी योजनाएं राज्य सरकार के प्रस्ताव पर आधारित होेती हैं, चाहे प्रसाद योजना हो या फिर स्वदेश दर्शन योजना। उन्होने कहा कि चिपलून के पास वाशिष्ठी नदी में क्रोकोडाइल पार्क बनाने का मामला हो या फिर परशुराम मंदिर से शिवाजी महाराज द्वारा बनाए गए गोवलकोट किला तक रोप-वे बनाने का मामला, महाराष्ट्र सरकार ने अब तक इस संबंध में केन्द्र को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है। यदि संबंधित प्रस्ताव आते हैं, तो निश्चित रूप से केन्द्र सरकार इन प्रस्तावों पर विचार करेगी। 

 

Created On :   2 July 2019 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story