- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Thousands of corona warriors await 10 thousand announcement
दैनिक भास्कर हिंदी: हजारों कोरोना योद्धाओं को घोषणा के 10 हजार का इंतजार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों को आज तक 10 हजार रुपए का अतिरिक्त मानदेय नहीं मिला है। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का कहना है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, एमपीडब्ल्यू एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं, वार्ड बॉय तथा संविदा कर्मचारियों को मासिक वेतन के साथ 10 हजार की अतिरिक्त मानदेय राशि दिये जाने की घोषणा की थी। लगभग तीन माह बाद भी अतिरिक्त राशि दिये जाने के कोई भी आदेश जारी नहीं किए जा सके हैं। इससे प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों में भारी रोष और असंतोष व्याप्त है। संघ के अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, राबर्ट मार्टिन, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश मिश्रा, बृजेश मिश्रा ने घोषणा पर अमल किए जाने की माँग की है।
तृतीय क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिला
पेंशनर्स एसोसिएशन मप्र के प्रांतीय महामंत्री राजकुमार दुबे, जिला अध्यक्ष केएस ठाकुर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने संभागायुक्त से मुलाकात कर अपनी माँगों को लेकर चर्चा की। संभागायुक्त को पेंशनर्स ने अवगत कराया कि जुलाई 2014 के बाद सेवानिवृत्त शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नति का लाभ देने के आदेश दिए गए थे, परंतु यह लाभ आज तक शिक्षकों को नहीं मिल रहा है। इस मौके पर पेंशनर्स एसोसिएशन के नरेश शर्मा, आरसी तिवारी, व्हीके तिवारी, सरदार महेंद्र सिंह, आरएल अनुरागी, विनय तिवारी, एमएल गौतम, रवि चनपुरिया और धनराज शर्मा आदि मौजूद थे।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रीवा शटल, जबलपुर-कोटा एक्सप्रेस सहित पमरे की 32 गाडिय़ाँ जल्द चलाई जाएँगी...!
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली से जबलपुर आए दो व्यक्ति कोरोना पाँजिटिव - मरीजों की संख्या हुई 230
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 322 हो गई -4 नए प्रकरण सामने आए
दैनिक भास्कर हिंदी: दो महीने के लिए एनएच-7 बंद ' जबलपुर से नागपुर की दूरी 70 किमी बढ़ी - वन्य जीवों ,के लिए बनाए जा रहे 10 अंडर पास
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोराना मरीजों की संख्या 317 हो गई -नए मरीजों में एक साल की बच्ची और एक 60 साल के बुजुर्ग