84 साल के बृढ़े बाप को बेटा दे रहा जान से मारने की धमकी

Threat to kill 84-year-old old father by killing his son
84 साल के बृढ़े बाप को बेटा दे रहा जान से मारने की धमकी
84 साल के बृढ़े बाप को बेटा दे रहा जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र स्थित रिछाई में रहने वाले एक 84 वर्षीय वृद्ध ने अपने बेटे पर प्रताडि़त कर रुपयों की माँग करने व जान से मारने की धमकी दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूत्रों के अनुसार थाने पहुँचकर वृद्ध रघुवीर तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके 4 लड़के हैं। बड़ा लड़का राजेश तिवारी अधारताल कृषि नगर कॉलोनी में रहता है। वह आए दिन नशे की हालत में रांझी आता है और शराब पीने के लिए रुपयों की माँग करता है। रुपए देने से मना करने पर वह मकान की खड़ी दीवार को सब्बल से ठोक कर गिराता है। मना करने पर उत्तेजित होकर जान से मारने की धमकी देता है।  
दवा लेने जा रहे युवक पर हमला - अधारताल थाना क्षेत्र में दवा लेने के लिए जा रहे युवक से अवैध रुपयों की माँग कर चाकू से हमला कर घायल किए जाने की िरपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार संजय नगर निवासी तुषार जायसवाल बाइक लेकर घर से दवा लेने के लिए जा रहा था। संजय नगर के पास आशु रजक ने उसकी बाइक के सामने बाइक अड़ाकर रोका और अवैध रूप से  3 सौ रुपयों की माँग की। रुपए देने से मना करने पर आशु रजक ने उसके पैर पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए मेडाज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
 

Created On :   10 Feb 2020 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story