पति मांग रहा था तलाक और प्रेमी को चाहिए थे पैसे- दोनो गिरफ्तार

Threat to Viral porn video : Husband demanded divorce and lover wanted money - both arrested
पति मांग रहा था तलाक और प्रेमी को चाहिए थे पैसे- दोनो गिरफ्तार
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी पति मांग रहा था तलाक और प्रेमी को चाहिए थे पैसे- दोनो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 27 वर्षीय महिला से पैसे मांगने वाले उसके प्रेमी और उसी वीडियो के आधार पर महिला से तलाक मांगने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल महिला के गुलाम अब्बास सैयद नाम के एक व्यक्ति से साथ प्रेम संबंध थे, लेकिन बाद में महिला की किसी और से शादी हो गई। सैयद के पास महिला का अश्लील वीडियो था। जिसे लेकर वह उसे ब्लैकमेल कर छह लाख रुपए मांगने लगा। आरोपी महिला को उसका अश्लील वीडियो परिवार वालों को भेजने की धमकी दे रहा था। महिला ने थोड़े बहुत पैसे दिए, लेकिन बाकी के पैसे नहीं दे पाई। इससे नाराज आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो उसके पति नसीमुद्दीन शेख (बदला हुआ नाम) को भेज दिया।

वीडियो देखने के बाद शेख पत्नी से नाराज हो गया और उसने पत्नी को तलाक के लिए धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी ने अपनी पत्नी से कहा कि अगर वह तलाक के लिए राजी नहीं होगी, तो उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। परेशान महिला ने आखिरकार देवनार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर महिला के प्रेमी को मुंबई के गोवंडी जबकि उसके पति को उत्तर प्रदेश के उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। सीनियर इंस्पेक्टर सावलाराम आगवणे ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।     


 

Created On :   7 Sept 2021 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story