- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बहू पर कैरोसिन छिड़ककर जिंदा जलाने...
बहू पर कैरोसिन छिड़ककर जिंदा जलाने की दी धमकी - हनुमानताल थाने में पति, ससुर व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित गाजीनगर निवासी एक महिला ने थाने पहुँचकर ससुराल वालों पर प्रताडि़त कर मारपीट की जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़त महिला ने बताया कि उसके ससुर ने उसे प्रताडि़त कर उस पर कैरोसिन छिड़ककर जिंदा जलाने की धमकी दी थी उसके बाद से वह मायके में रह रही थी और तंग आकर ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँची। उसकी रिपोर्ट पर पति, ससुर व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार गाजीनगर क्षेत्र में रहने वाली शन्नो बी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका निकाह वर्ष 2015 में टेढ़ीनीम में बिलाउद्दीन के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही पति के अलावा ससुर रखुद्दीन, सास कमर जहां, जेठ शहीद, जेठानी रूखशाना का बर्ताव उसके प्रति ठीक नहीं था और वे उसे प्रताडि़त करने लगे थे। तंग आकर वह मायके चली गयी थी। उसके बाद परिजनों की समझाइश के बाद वह वापस ससुराल लौटी तो प्रताडऩा का दौर फिर शुरू हो गया था। एक दिन उसके ससुर ने उस पर कैरोसिन उड़ेलकर जिंदा जलाने की धमकी दी जिसके बाद वह मायके चली गयी थी और अब रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँची है। महिला की रिपोर्ट पर ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   25 Jun 2021 6:43 PM IST